विजयीपुर : खनुआ नदी का जलस्तर बढ़ने से धान का खेत डूबा Gupalganj :- लगातार हो रही बारिश से 2 दर्जन गांवों के किसानों की फसल पानी में डूब गई है।पानी का बहाव रुकने से खेतों में पानी जमा है। खनुआ नदी का जलस्तर काफी बड़ा है। फसल के साथ-साथ निचले इलाके के गांवों में पानी घुस गया है। जिससे कुटिया पंचायत के सीता पट्टी, गुड़िया टोला तथा मंझरिया के लोगों के घर में पानी घुस गया है। लोग मवेशियों को लेकर गांव के सड़क तथा उच्चे जगह पर शरण लिया हैं । प्रखंड के आधे दर्जन से अधिक पंचायतों के लोगों की धान की फसल लगातार दूसरे साल बाढ़ की भेंट चढ़ने से किसानों की कमर टूट गई है। धोबवल पटखौली गांव के किसान सुरेंद्र ओझा कहते हैं कि अच्छी मानसून के चलते इस साल आद्रा के चढ़ते ही धान की रोपनी कर दी गई थी। लेकिन बारिश ने धान के फसल को खत्म कर दिया। छितौना टोला,नौका टोला ,विजयीपुर ,पटखौली, छरीदहा, रामनगर, मझवलिया, मढपी , सिंहपुर, कोरेया ,अघैलामिश्रा , परसौनी, बसहा, रौतारी ,धनौती ,खजुआ कला ,कुर्थियां,पगरा, जगदीशपुर, गिरीडीह, भर पुरवा सहित कई अन्य गांव के खेतों में फसलों के उपर से पानी बह...
Tech and tips, How to make money online, Review, Facebook, Adsence, Adword, Youtube se Paise kaise kamaye, SEO, blogging and social networking all info in hindi Learnhum